Sunday, August 27, 2023

Is your body a hindrance towards search for truth?

 I have met numerous people over the last many year who told me that life sucks, world sucks and the nature of human body is a hinderance towards searching for truth and enlightenment. I pondered over it and meditated on it and now I can say, that it is not true. Krishan, Ram, Buddh, Jesus, Mahaveer; they all had similar bodies and they all used it to reach to the next level. If they can do it, then you and me can too. We need to look at it in the right way. Here is my take on it.


नज़र तुम्हारी जाली है, सिक्का तो टकसाली है


नज़र तुम्हारी जाली है, सिक्का तो टकसाली है, 

गड़ा प्रकृति ने है इसको इस धरती की माटी से 

गड़ा पुरुष ने भी है इसको अपनी ही प्रपाती से 

इस सिक्के पे अंक लगाए स्वयं नियति ने हाथो से 

ये सिक्का तो चलता आया जनम मरण की घाटी से 

इसे बजाओ ये गाता है गीत ख़ुशी के मातम के 

इस सिक्के में दोष ढूंढ़ना केवल ख़्वाब ख़याली है 

नज़र तुम्हारी जाली है, सिक्का तो टकसाली है 


तुम आये हो नए नए, ये टकसाल पुराना है 

सोना चांदी हीरे मोती कितने इसमें छले गए,

जीवन भर बटोरने वाले खाली हाथ ही चले गए 

खुद में कितने उलझे हो तुम, आँख खोलके देखो तो 

खुद से जो जितना खो पाया, उतना ही वो ज्ञानी है 

तुम आये हो नए नए, ये टकसाल पुरानी  है


तुम कितने चालक बनो, सृष्टि भोली भाली है 

हो मिलता है लेना होगा, राज़ी से नाराजी से  

अरे व्यर्थ की तीन पांच है, और व्यर्थ की गाली है 

नज़र तुम्हारी जाली है, सिक्का तो टकसाली है 


No comments: